Romario shepherd ipl 2025 price: 1.5 करोड़ के खिलाड़ी ने आरसीबी को जीत दिलाई

Last Updated:May 04, 2025, 08:03 IST
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सस्ते में बिके इस खिलाड़ी ने 15 करोड़ वाली बल्लेबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. रोमारियो को आरसीबी ने इस साल सिर्फ 1.5 करोड़ में ही खरीदा था.
रोमारियो को आरसीबी ने इस साल सिर्फ 1.5 करोड़ में ही खरीदा था.
हाइलाइट्स
रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में 54 रन बनाए.आरसीबी ने रोमारियो को 1.5 करोड़ में खरीदा था.रोमारियो ने सीएसके के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ी.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के 52वें मैच में अपनी टीम के लिए स्टार खिलाड़ी बनकर सामने आए. उन्होंने सीएसके के खिलाफ 14 गेंदों में शानदार फिफ्टी जड़ी. सस्ते में बिके इस खिलाड़ी ने 15 करोड़ वाली बल्लेबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. रोमारियो को आरसीबी ने इस साल सिर्फ 1.5 करोड़ में ही खरीदा था.
रोमारियो ने मैच के बाद,” आज मुझे मौका मिला था. मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था, आखिरकार आज बल्लेबाजी करने उतरा, टीम को एक अच्छा फिनिश देना चाहता था. मैं स्कोर के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं गेंद दर गेंद सोच रहा था और हर गेंद पर चौका या छक्का मारने की कोशिश कर रहा था. जब मैं अंदर गया, तो टिम ने मुझे आराम से खेलने और और कोशिश करने के लिए कहा और मैंने ठीक वैसा ही किया.”
रोमारियो शेफर्ड ने आगे कहा,”मैं गेंदबाजी और बैटिंग में खुद को 50-50 रखने की कोशिश करता हूं, आज गेंद से कमाल नहीं कर पाया. मैं गेंद के साथ संघर्ष करता रहा. आज गेंद के साथ एक बुरा दिन था लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें जीत तक पहुंचा दिया. एनगिडी ने हमें जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. भुवी का गुरूमंत्र काम आया.”
शेफर्ड ने आखिर में 14 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 54 रन बनाये थे. उन्होंने आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में ही फिफ्टी जड़ी थी. रोमारियो हालांकि, यशस्वी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. केएल राहुल (2018) और पैट कमिंस (2022) में 14 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
छोटा पैकेट बड़ा धमाका, 1.5 करोड़ी ने खेली 15 करोड़ वाली पारी, मैं लंबे समय…