Rajasthan
Ropeway to be built in Nahargarh-Amer, coffee house in Rabindra manch | नाहरगढ़-आमेर में बने रोप-वे, रवीन्द्र मंच में हो कॉफी हाउस
जयपुरPublished: Sep 07, 2023 12:13:53 am
-राजस्थान विजन 2030 के लिए अल्बर्ट हॉल और रवीन्द्र मंच पर स्टेकहोल्डर्स के साथ अधिकारियों की मीटिंग
नाहरगढ़-आमेर में बने रोप-वे, रवीन्द्र मंच में हो कॉफी हाउस
जयपुर। रवीन्द्र मंच को फिर से गुलजार करने के लिए यहां आम पब्लिक को आकर्षित करने वाली सुविधाएं जुटाने की जरूरत है। आमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है। बुधवार को रवीन्द्र मंच और अल्बर्ट हॉल के मीटिंग रूम में राजस्थान विजन दस्तावेज 2030 के लिए एकत्र हुए स्टेकहोल्डर्स और कलाकारों ने ये सुझाव दिए। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश की कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने, कलाकारों को ज्यादा अवसर उपलब्ध करवाने और लोक कला संरक्षण था।