हिंदू परिवार में की शादी, अभी भी रखती हैं रोजा, नन्हा बेटा जानता है जुम्मे की नमाज

Last Updated:March 11, 2025, 12:16 IST
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सना खान के पॉडकास्ट में बताया कि वह हिंदू परिवार में शादी के बावजूद रोजा रखती हैं और हर त्योहार धूमधाम से मनाती हैं. उनके पति सुयश राय हैं और उनका बेटा निरवैर है.
सना खान के पॉडकास्ट में किश्वर मर्चेंट (फोटो साभार: Sana Khan Vlogs)
हाइलाइट्स
किश्वर मर्चेंट हिंदू परिवार में शादी के बावजूद रोजा रखती हैं.उनका बेटा निरवैर जुम्मे की नमाज को समझता है.किश्वर सभी त्योहार धूमधाम से मनाती हैं.
टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस हैं. उनकी शादी हिंदू परिवार में हुई. दोनों की हंसती-खेलती फैमिली है. एक बेटा भी है. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपनी शादी, धर्म, बच्चे और पति को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह कैसे हिंदू फैमिली में शादी करने के बावजूद रोजा रखती हैं. हर त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. चलिए मिलवाते हैं आपको इस एक्ट्रेस से.
ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट. जो हाल में ही सना खान के पॉडकास्ट में नजर आईं. जहां किश्वर मर्चेंट ने अपने रमजान और रोजों को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज भी वह रोजा रखती हैं. पहले तो उनकी जॉइंट फैमिली थी तो सब मिलकर साथ में सहरी और इफ्तारी करते थे. मगर अब वह अकेले करती हैं. तो कभी कभी तो बिना सहरी ही रह जाती हैं लेकिन अभी भी रोजा करती हैं.
बेटा समझता है जुम्मे की नमाज
सना खान के पॉडकास्ट में किश्वर मर्चेंट (फोटो साभार: Sana Khan Vlogs)
सना ने किश्वर से पूछा कि कैसे वह बेटे के साथ रमजान का महीना गुजारती हैं. तो एक्ट्रेस ने बताया कि अभी तो उनका बेटा काफी छोटा है. मगर वह अब ये समझने लगा है कि अजान हो रही है. उनके नाना नमाज पढ़ रहे हैं तो बेटे को अब चीजें समझ आती हैं.बेटा अब इतना समझदार हो गया है कि जिस शुक्रवार उसके नानू उसे लेने के लिए स्कूल नहीं जाते तो वह समझ जाता है कि आज जुम्मा है तो वह नमाज के लिए गए हौंगे और वह इसलिए नहीं आए हैं.
शादी के बाद भी रोजें रखती हैं किश्वर मर्चेंट
सना खान के पॉडकास्ट में किश्वर मर्चेंट (फोटो साभार: Sana Khan Vlogs)
जब सना ने किश्वर से पूछा कि क्या वह रोजे रखती हैं. तो किश्वर ने बताया कि हां वह रोजे रखती हैं लेकिन सारे नहीं रख पाती हैं. क्योंकि उन्हें एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाती है. ये दिक्कत कभी तो इतनी हो जाती है कि हॉस्पिटल तक जाना पड़ जाता है. वह बड़े रोजों को जरूर रखती हैं.वह कुरान की आयतुल कुर्सी भी पढ़ती हैं.
हिंदू परिवार में शादी पर बोलीं किश्वर मर्चेंटकिश्वर मर्चेंट ने ये भी बताया कि वह सभी त्योहार में विश्वास रखती हैं और मनाती भी हैं. वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि वह हर त्योहार को सेलिब्रेट करती हैं. उनकी शादी भले ही हिंदू परिवार में हुई लेकिन वह ईद, दिवाली, होली और क्रिसमस सब सेलिब्रेट करते हैं.