Rajasthan
Roshni 2023 Season-5 program will start in Maharana Pratap Auditorium. | रोशनी- 2023 कार्यक्रम में आमजन को करेंगे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

आमजन को सेहतमंद रखने और बीमारियों से बचाने के लिए रविवार को जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप आडिटोरियम में रोशनी 2023 सीजन—पांच कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से होगी।
जयपुर. आमजन को सेहतमंद रखने और बीमारियों से बचाने के लिए रविवार को जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप आडिटोरियम में रोशनी 2023 सीजन—पांच कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से होगी। बुधवार को जवाहरकला केंद्र में आचार्य अनुपम जोली, वर्तिका जैन, सपना जैन, मदन मोहन पालीवाल, संजीव वर्मा, चंद्र प्रकाश पारीक, निशा पारीक की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुआ। ढंड डायबिटीज एसोसिएशन जयपुर की ओर से होने वाले कार्यक्रम में पहली बार संत, महंत और विद्वान भी लोगों को जागरूक करेंगे।