Rajasthan
RPF freed seven children | पैसों का लालच देकर कैटरिंग के काम के लिए बच्चों को किया तैयार, आरपीएफ ने सात बच्चों को करवाया मुक्त
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 06:21:05 pm
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बचपन बचाओ अभियान के तहत पैसों का लालच देकर कैटरिंग का काम करवाने के लिए लाए जा रहे सात बच्चों को मुक्त करवा करवाया है।
जयपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बचपन बचाओ अभियान के तहत पैसों का लालच देकर कैटरिंग का काम करवाने के लिए लाए जा रहे सात बच्चों को मुक्त करवा करवाया है। बच्चों को बाद में चाईल्ड हैल्प लाइन को सौंपा गया। इसके अलावा करीब साढ़े तीन लाख रुपए का सामान भी यात्री को वापस लौटाया गया है।