RPSC Exam Schedule: एक साल पहले ही जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, 17 परीक्षाओं की तिथि तय, कुछ में किए बदलाव

जयपुर:- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लगातार परिक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है. साथ ही आयोग ने अलगे साल होने वाली कुछ महत्वपूर्ण परिक्षाओं की तारिख का भी ऐलान कर दिया है, जिनमें कुल 17 भर्ती परिक्षाओं की तारीख जारी कर दी है, जिनका आयोजन 2025 में होगा. साथ ही कुछ परीक्षाओं की तारिख में संशोधन भी किया है. आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस साल की सबसे आखिरी परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती है, जिसका आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक होगा. आयोग द्वारा परीक्षा के लिए जारी की गई सूची में सबसे सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा है, जो 1 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी. साथ ही आयोग द्वारा 2025 में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए विस्तृत कार्यक्रम परिक्षा के समकक्ष समय जारी कर दिया जाएगा.
आयोग द्वारा 2025 में आयोजित होगी ये परीक्षाएं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 17 भर्ती परिक्षाओं की तारीख के अलावा कुछ भर्ती परीक्षाओं की तारिख में संशोधन भी किया है, जिसके तहत सी. साइंटिफिक ऑफिसर परीक्षा का आयोजन 12 से 16 मई 2025 में होगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 12 मई और 23 जून 2025 तक आयोजित होगी. लेक्चरर-कोच स्कूल एजुकेशन कंबाइंड एग्जाम 23 जून से, वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें:- अच्छा…तो ऐसे ट्रेन में चोर करते हैं चोरी! जोधपुर में शातिर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक साल पहले परीक्षाओं की मिली जानकारीमहिला एवं बाल विकास विभाग में पीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को होगा. इसके अलावा एसआई टेलीकॉम परीक्षा 9 नवंबर 2025, असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का आयोजन 1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगी. आपको बता दें आयोग द्वारा इन परीक्षाओं के आयोजन से लगभग एक साल पहले ही तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, जो स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है. इससे तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को लंबा समय मिल गया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Rpsc
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 11:50 IST