Ashok gehlot big statement on asaduddin owaisi entry in Rajasthan says He is Partner of BJP nodvm – Rajasthan में ओवैसी की आहट पर बोले CM गहलोत

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि पत्रकारों के लिए उनके दिल में खास जगह है और जितना उनसे अपेक्षा की जा रही है उससे ज्यादा वो पत्रकारों के लिए करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री आज अपनी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को लेकर पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत मीडिया से मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने हमेशा अलग तरह की राजनीति की है और मैं जब भी मंदिर जाता हूं तो पूरे ब्रह्मांड के लिए प्रार्थना करता हूं. मुख्यमंत्री ने मीडिया से चिरंजीवी और उड़ान योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का आव्हान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद अच्छा बजट और अच्छी स्कीम राज्य सरकार लेकर आई.
सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में मैंने करीब 460 वीसी की जिससे समारोहों पर खर्च होने वाले 500 करोड़ बच गए होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर कोरोना के तीसरी लहर आती भी है तो सरकार की पूरी तैयारी है. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि सोलर ऊर्जा के लिए 5 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं. सड़कों के मामले में पहले राजस्थान बदनाम था लेकिन अब हालात सुधर गए हैं.
सीएम गहलोत ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
उधर सीएम गहलोत ने भाजपा पर भी तीखे हमले बोले. उन्होंने कहा कि यह छापे डालने वाली सरकार है. हमारी सरकार गिराने के लिए भी छापे डाले गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पेगासस और इलेक्टोरल बांड जैसे मामले में प्राथमिकता से सुनवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष बर्बाद हो जाएगा तो देश का क्या होगा. कांग्रेस मुक्त भारत बनाने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे. गहलोत ने कहा कि पॉलिटिकल प्रेशर के बावजूद उन्होंने प्रदेश में तंबाकू पर 65 फीसदी टैक्स लगाया था. उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी करने से लोगों का शराब पीना नहीं रुकेगा.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल थे. उन्होंने दिल्ली में तो हमारे ओएसडी पर केस कर दिया लेकिन यहां अपनी आवाज नमूना नहीं दे रहे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर गहलोत ने कहा कि सरकार बदलती है तो वसुंधरा जी हमारे लोगों को तंग करती है. उन्हें जेल भेज देती है. इतना ही नहीं हमारी सरकार द्वारा शुरू किए गए काम रोक दिए जाते हैं. रिफाइनरी का काम अगर नहीं रोका गया होता तो अब तक रिफाइनरी लग चुकी होती. अब 38 हजार करोड़ की रिफाइनरी 76 हजार करोड़ की हो गई है.
ओवैसी भाजपा के ही पार्टनर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ने की बातों को भी अस्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं थानों का कल्चर बदलना चाहता हूं इसलिए एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किया गया है साथ ही स्वागत कक्ष भी 95 फीसदी थानों में बन चुके हैं. वहीं राजस्थान में ओवैसी की आहट पर सीएम गहलोत ने कहा कि ओवैसी भाजपा के ही पार्टनर हैं और वो जो कुछ भी करेंगे वो भाजपा के ही खाते में जाएगा.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot