Rajasthan
RPSC prelims 2021 Jaipur Mobile internet and SMS service suspended for 4 hours


इंटरनेट सेवाएं और बल्क एसएमएस चार घंटे के लिये बंद रहेंगी.
RPSC prelims 2021: आदेश का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों पर कार्रवाई होगी. परीक्षा 988 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें से 363 पद राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए.
RPSC prelims 2021: राजस्थान में आज लोक सेवा आयोग (RPSC) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हो रही है और इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने जयपुर में मोबाइल इंटरनेट, SMS और सोशल मीडिया सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. ये सेवाएं 4 घंटे तक निलंबित रहेंगी.
जारी आदेश के अनुसार जयपुर पुलिस कमिशनरेट में आज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट सेवा (वॉयस कॉल, ब्रॉडबैंड इंटरनेट को छोड़कर) जैसे कि 2जी/3जी/4जी मोबाइल इंटरनेट, इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस/एमएमएस, व्हाट्सएप, एफबी, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाएं सस्पेंडेड रहेंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.