IOC सेशन भारत के लिए गर्व की बात, पीएम मोदी नए भारत के वास्तुकार, ओपनिंग सेरेमनी में बोलीं नीता अंबानी

IOC 141th Session In Mumbai: IOC सेशन मुंबई में शुरू हो गया है. ओपनिंग सेरेमेनी आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने 141वें आईओसी सत्र में कहा, 40 वर्षों के बाद IOC सेशन भारत और पहली बार मुंबई में हो रहा है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. खेल और एथलीटों के विकास में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, भारत भी एक खेल शक्ति बन गया है.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री, हम बेहद खुशी से भरे हुए हैं कि आप आज हमारे साथ शामिल हुए. आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं और नए भारत के वास्तुकार हैं…खेलों के प्रति आपके समर्थन ने भारत में इस सत्र को वास्तविक बना दिया है.…’
40 सालों के बाद भारत को मिली मेजबानी
40 वर्षों के बाद भारत में और पहली बार मुंबई में इस ऐतिहासिक आईओसी सत्र की मेजबानी करना हमारे लिए एक पूर्ण सम्मान की बात है. आज, पहले से कहीं अधिक हमारी दुनिया को भाईचारे और एकजुटता की जरूरत है. यह युद्ध के मैदान पर नहीं हो सकता, यह केवल खेल के मैदान पर ही हो सकता है…’
#IOC member #NitaAmbani addresses the opening ceremony of the 141st IOC session at #Mumbai
This session is a defining moment in the history of sports in India as it will inspire millions of children to embrace sports: She says
Watch the live visuals | #NMACC #IOC #IOCSession pic.twitter.com/PsJ3ZLRFaI
— News18 (@CNNnews18) October 14, 2023
ओलंपिक राष्ट्र के रूप में लंबी छलांग
15 से 17 अक्टूबर, 2023 तक मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र की मेजबानी के साथ भारत एक ओलंपिक राष्ट्र के रूप में अपनी यात्रा में एक बड़ी छलांग लगा रहा है. आईओसी सत्र 40 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में लौट रहा है. नई दिल्ली ने 1983 में IOC सत्र के 86वें संस्करण की मेजबानी की थी. आईओसी सत्र वैश्विक ओलंपिक मूवमेंट का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. यह वैश्विक ओलंपिक की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा और निर्णय लेता है, जिसमें ओलंपिक चार्टर को अपनाना या संशोधन करना, आईओसी सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव और ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव शामिल है.
नेतन्याहू को ईरान की चेतावनी, नहीं माने तो इजरायल में भयंकर तबाही ला सकता है हिजबुल्लाह
मुंबई को मिला था 99% वोट
आईओसी सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय महिला, नीता अंबानी के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फरवरी 2022 में बीजिंग में 139वें आईओसी सत्र में एक प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से मुंबई के पक्ष 99% के साथ जबरदस्त समर्थन मिला था.
.
Tags: IOC, IOC President, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 21:39 IST