Rajasthan
RPSE Paper Leak: Yogi’s bulldozer first time on Rajasthan’s copycats | RPSE Paper Leak: राजस्थान के नकलचियों पर पहली बार चला बुलडोजर, जेडीए ने तोड़ा नकल का महल
जयपुरPublished: Jan 09, 2023 09:53:31 am
RPSE Paper Leak: राजस्थान में पहली बुलडोजर कार्रवाई हुई है। सोमवार को सुबह नकलचियों के नकल महल को बुलडोजर से गिरा दिया गया। जयपुर विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तरह ही की है।

RPSE Paper Leak: राजस्थान में पहली बुलडोजर कार्रवाई हुई है। सोमवार को सुबह नकलचियों के नकल महल को बुलडोजर से गिरा दिया गया। जयपुर विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की तरह ही की है। अपराधियों को सबक सिखाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यह कार्रवाई शुरू कराई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश से निकला यह बुलडोजर मध्यप्रदेश की यात्रा करते हुए राजस्थान पहुंच गया है।