RR vs CSK: संदीप शर्मा ने धोनी को आउट किया तो उतर गया लड़की का चेहरा, आखिरी ओवर का पूरा रोमांच

Last Updated:March 31, 2025, 10:01 IST
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया. संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की, धोनी को आउट कर मैच पलटा. रियान पराग के कप्तानी फैसले ने टीम को जीत दिलाई.
धोनी के आउट होने के बाद लड़की का रिएक्शन वायरल
हाइलाइट्स
धोनी के आउट होने के बाद स्टेडियम में सन्नाटा थामिस्ट्री गर्ल्स का सोशल मीडिया पर रिएक्शन वायरलसंदीप शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नहीं बनाने दिए 20 रन
नई दिल्ली: लगातार दो हार के बाद आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने जीत का स्वाद चख ही लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार रात गुवाहाटी में हराते हुए रियान पराग की टीम ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर एमएस धोनी तो गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी.
जोफ्रा आर्चर का एक ओवर बचा था, लेकिन कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने 20वां ओवर संदीप शर्मा से फेंकवाया, जो उनका ट्रंप कार्ड भी साबित हुआ. संदीप ने एक धीमी बाउंसर को धोनी के सिर के ऊपर से वाइड के लिए भेजकर खराब शुरुआत जरूर की थी, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने वापसी कर ली.
Uncapped Retained player “Sandeep Sharma” dismissed
Uncapped Retained Player #MSDhoni
IPL Rules at peak – #RRvCSK pic.twitter.com/gcl6hSmINg
— alekhaNikun (@nikun28) March 30, 2025