RRC NWR Jaipur invites applications for 1646 posts from 10 January | RRC NWR Jaipur Recruitment 2024 : नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 10वीं पास के लिए अप्रेंटिस पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
जयपुरPublished: Jan 08, 2024 09:50:57 pm
RRC NWR Recruitment 2024 : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं और आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर रेलवे भर्ती सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर पेंटर (इंजीनियरिंग), कारपेंटर (इंजीनियरिंग), डीजल मैकेनिक सहित अप्रेंटिस के बंपर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी।
RRC NWR Jaipur Recruitment 2024 : नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 10वीं पास के लिए अप्रेंटिस पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
RRC NWR Recruitment 2024 : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं और आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर रेलवे भर्ती सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर पेंटर (इंजीनियरिंग), कारपेंटर (इंजीनियरिंग), डीजल मैकेनिक सहित अप्रेंटिस के बंपर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी। स्वस्थ्य अभ्यर्थी 10 फरवरी (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, कुछ पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आरक्षित हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें। कुल 1646 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।