Entertainment
RRR Japan Beats Aamir Khan 3 Idiots To Become Highest Grossing film | जापान में झंडे गाड़ रही राम चरण- जूनियर एनटीआर की ‘RRR’, आमिर की ‘ 3 इडियट्स ‘ को पछाड़कर बनाया नया रिकॅार्ड


जापान के 44 शहरों, राज्यों में 209 स्क्रीनों और 31 इमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 17 दिनों में जापान की करेंसी के मुताबिक 180 मिलियन की कमाई की है। इसी के साथ ने आमिर खान ( amir khan ) स्टारर ‘3 इडियट्स’ ( 3 idiots ) को पछाड़कर एक नया रिकॅार्ड कायम किया है। जापान में ‘3 इडियट्स’ की लाइफटाइम कमाई 170 मिलियन जपीवाई है।

वहीं ‘आरआरआर’ ने अभी तक 180 मिलियन जेपीवाई कमा लिए हैं और अभी भी कमाई जारी है। आंकड़ों के अनुसार यह मूवी ‘3 इडियट्स’ को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है। अब देखना होगा की आने वाले हफ्तों में यह मूवी कितनी कमाई करती है।