RRR song Naatu Naatu won best golden globe awards 2023 shahrukh khan alia bhatt ajay devgn wishes to ss rajamouli | ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड मिलते ही खुशी से झूमे शाहरुख खान, आलिया-अजय ने दी बधाई
मुंबईPublished: Jan 11, 2023 11:33:56 am
Celebrities Reactions on Naatu Naatu Song : डयरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 मिलने के बाद से फिल्म की कास्ट खुशी से झूम रही है। इस सफलता को साउथ के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी एन्जॉय कर रहे हैं। शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक ने फिल्म का कास्ट को बधाई दी है।

Naatu Naatu Song : साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (80th Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजिनल मोशन पिक्चर सॉन्ग की कैटेगरी में सफलता हासिल हुई है। पूरी दुनिया में फिल्म का डंका बजने के बाद अब सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने यह सफलता हासिल कर देश का नाम रोशन कर दिया है। जाहिर है कि इंडिया के पास पूरे दो दशक के बाद यह अवॉर्ड आया है। ऐसे में जितना RRR की कास्ट खुश है। उतना ही बी-टाउन सेलेब्स खुश हैं और इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।