RSMSSB Stenographer DV schedule: राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

RSMSSB Stenographer DV schedule: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल (RSMSSB Stenographer DV schedule) जारी कर दिया है. जिसके अनुसार दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए पात्र उम्मीदवार 4 से 8 अप्रैल तक इसके लिए उपस्थित हो सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.
दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र समेत सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यान से सभी दस्तावेज अपने पास रखें.
इससे पहले आरएसएमएसएसबी द्वारा स्टेनोग्राफर स्टेज 2 टेस्ट, 29 से 31 अक्टूबर 2021 एवं 11 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित किया गया था. स्टेज 2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया था. जिन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों के रोल नंबर के आधार पर उन्हें डेट अलॉट की गई है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर, मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध स्टेनोग्राफर 2018 दस्तावेज सत्यापन अनुसूची पर क्लिक करना होगा. इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: पैरामिलिट्री फोर्सेज में इन पदों पर बिना परीक्षा नौकरी पाने का गोल्डन चांस, 12वीं पास करें अप्लाई, 81000 मिलेगी सैलरी
Patna High Court Recruitment 2022: Patna High Court में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, 80000 से अधिक होगी सैलरी
आपके शहर से (अजमेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job