RSS Nimbaram raised the issue of migration Of Hindus In Jaipur Parkota | RSS क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने उठाया पलायन का मुद्दा, कहा-कई मंदिरों में आज भी बकरियां बांधी जा रही है

जयपुरPublished: Jan 20, 2024 05:04:02 pm
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा है कि हिन्दू कट्टरपंथी नहीं है। हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, जो आतंकवादी है वो हिन्दू नहीं हो सकता। निम्बाराम शनिवार को गांधी नगर स्थित राजकीय महाराजा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में धर्म जागरण समन्वय संस्कृति आयाम जयपुर प्रान्त की ओर से मतांतरण-चुनोतियां और हमारी भूमिका विषय पर हो रही संगोष्ठी में बोल रहे थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा है कि हिन्दू कट्टरपंथी नहीं है। हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, जो आतंकवादी है वो हिन्दू नहीं हो सकता। निम्बाराम शनिवार को गांधी नगर स्थित राजकीय महाराजा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में धर्म जागरण समन्वय संस्कृति आयाम जयपुर प्रान्त की ओर से मतांतरण-चुनोतियां और हमारी भूमिका विषय पर हो रही संगोष्ठी में बोल रहे थे।
निम्बाराम ने परकोटे में पलायन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा था। आज भी कई मंदिरों में विशेष समाज की बकरियां बांधी जा रही है। हमें अपने धर्म के प्रति जागरण की जरूरत है। जो चले गए उनको वापस लाने की आवश्यकता है। धर्म जागरण के द्वारा हज़ारों की घर वापसी हो गयी है, राजस्थान में भी हो रही है। निम्बाराम ने कहा कि महापुरुषों को बांटा जा रहा है, हमें सतर्क रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में राजस्व विभाग के शासन सचिव के.के. पाठक सहित अनेक संत व संस्कृत विद्वतजन उपस्थित थे।