RSSB Exam Cancel : राजस्थान स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 भर्ती का टाइपिंग टेस्ट रद्द, जल्द जारी होगी नई डेट

Last Updated:April 15, 2025, 20:20 IST
RSSB Exam Cancel : RSSB ने स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II परीक्षा रद्द की है. 19-20 मार्च 2025 को हुई परीक्षा में ‘डिस्टर्बेंस’ की शिकायत सही पाई गई. नई तारीख की घोषणा बाद में होगी.
RSSB Exam Cancel : प्राइवेट कॉलेज में सेंटर का अभ्यर्थी विरोध कर रहे थे.
RSSB Exam Cancel : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II संयुक्त सीधी भर्ती फेज-2 (टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफी) परीक्षा रद्द कर दी है. इसका आयोजन 19 और 20 मार्च 2025 को किया गया था. बोर्ड को परीक्षा में ‘डिस्टर्बेंस’ की शिकायत मिली थी. जांच में बोर्ड ने शिकायत सही पाने के बाद यह कदम उठाया.
परीक्षा का सेंटर निजी कॉलेज में दिया गया था. जिसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था. फिलहाल कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी नोटिस में कहा है कि परीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा की नई तारीख की जानकारी अलग से नोटिस जारी करके देगा.
कितने पदों पर होगी भर्ती? स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट की यह भर्ती 2024 में निकली थी. इसके तहत शासन सचिवालय और राज्य के अधीनस्थ विभागों/कार्यालयों में भर्तियां होनी हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, शासन सचिवालय में स्टेनोग्राफर की 194 और राज्य के अधीनस्थ विभागों/कार्यालयों में पर्सनल असिस्टेंट की 280 वैकेंसी है. कुल 474 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 20:14 IST
homecareer
राजस्थान स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 भर्ती का टाइपिंग टेस्ट रद्द, नई डेट जल्द