Rajasthan
rtdc hotels in jaipur | RTDC HOTELS—- तीज-गणगौर में करो शादी, बुकिंग में मिलेगी विशेष छूट,30 फीसदी कम हो जाएगा खर्चा
जयपुरPublished: Apr 19, 2023 10:21:35 pm
शादियों के मोटे खर्च से लोगों को मिलेगी राहत
जयपुर. पूरे देश में जयपुर सबसे बड़े वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर पहचान बना चुका है। यहां एक-दो दिन के समारोह के लिए होटल या बड़े विवाह स्थल बुक कराने पर लाखों रुपए चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में मध्यम और निम्न वर्ग के लिए राजस्थान पर्यटन निगम के होटल्स बजट में फिट बैठ सकते हैं।
दरअसल, अब राजस्थान पर्यटन निगम की पूरे राज्य में 75 से अधिक होटलों में बेहद कम खर्च में शादी-समारोह के लिए कमरों की एक साथ बुकिंग करवाई जा सकती है। इसके लिए पर्यटन निगम ने तय अवधि में होटलों में कमरों की बुकिंग पर किराए में कई तरह की छूट दी हैं।