Rajasthan
RTDC Hotels Will Be Given On Rent To Government Department For Income In Jaipur Rajasthan | पर्यटन निगम: सरकारी विभाग को कमरे, हॉल किराए पर देकर चलाएंगे होटल

जयपुरPublished: Jul 29, 2023 06:42:09 pm
लाख कोशिशों के बाद भी आरटीडीसी की होटलों की आय नहीं बढ़ी तो अब इन्हें सरकारी विभाग को किराए पर देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जयपुर/पत्रिका। लाख कोशिशों के बाद भी आरटीडीसी की होटलों की आय नहीं बढ़ी तो अब इन्हें सरकारी विभाग को किराए पर देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) प्राइम लोकेशन पर बनी होटलों को किराए पर देगा, इसकी शुरुआत बनीपार्क में स्थित होटल तीज से होगी। होटल तीज की दूसरी मंजिल पर स्थित 18 कमरे और दो हॉल को राज्य बीमा व प्रावधायी निधि विभाग को किराए पर दिए जाएंगे।