Rajasthan
rtdc | Rajasthan RTDC-कभी बेचने की थी तैयारी, अब ये होटल कमा रही है सालाना करोड़ो रुपए
जयपुरPublished: May 02, 2023 11:31:14 pm
– रणनीति बदली तो होने लगी आय, होटल तीज की कमाई सालाना 2 करोड़ के पार
जयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की जयपुर में होटल (HOTELS) तीज वर्षों से घाटे में चल रही थी। लगातार घाटे के कारण वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने इसे बेचने और फिर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने 2021 में इसे वाणिज्यिक कर विभाग व बीमा विभाग को किराए पर देने तक की योजना बना ली। जिससे किसी तरह से कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्चे पूरे किए जा सकें।