Rajasthan
rtdc | RAJASTHAN RTDC– खाटूश्याम और सामोद हनुमान मंदिर के कराएगा दर्शन ,,,ये रहेगा रूट
जयपुरPublished: May 08, 2023 10:19:20 pm
पर्यटकों को दिखाए जाएंगे भानगढ़ और सांभर झील के साइट सीन
कम किराए में मिलेगी सुविधा
जयपुर छोटी काशी से सैकड़ों श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा कराने वाली यात्रा कंपनियां खाटूश्याम मंदिर और सामोद हनुमान मंदिर दर्शन कराने के लिए रोज लेकर जाती हैं। ये कंपनियां प्रति यात्री किराया लेती हैं और कुछ कंपनियां समूह में बुकिंग करके किराये में छूट भी देती हैं। वहीं अब राजस्थान पर्यटन निगम भी जयपुर शहर के लोगों और जयपुर आने वाले पर्यटकों को आस्था के हिसाब से आस-पास के धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों की यात्रा सस्ते किराए में कराने की योजना बना रहा है। नई सुविधा शुरू करने के लिए निगम के प्रबंध निदेशक वी.पी सिंह के पास प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है।
श्रद्धालुओं की संख्या के साथ बढ़ाएंगे बसें भी