rti reveals rohit sharma 6 times dope test in 2021 to 2022 totel 114 cricketers drug test done | Team India के डोप टेस्ट पर बड़ा खुलासा, कोहली समेत इन 12 क्रिकेटर्स का एक बार भी नहीं हुआ टेस्ट

नई दिल्लीPublished: Jul 19, 2023 06:10:22 pm
Indian Cricketers Dope Test : आरटीआई के तहत टीम इंडिया के खिलाडि़यों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, विराट कोहली समेत 12 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका एक बार भी डोप टेस्ट नहीं किया गया है। जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का 6 बार टेस्ट हो चुका है।
Team India के डोप टेस्ट पर बड़ा खुलासा, कोहली समेत इन 12 क्रिकेटर्स का एक बार भी नहीं हुआ टेस्ट।
Indian Cricketers Dope Test : सूचना के अधिकार (RTI) के तहत टीम इंडिया के खिलाडि़यों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, दो सालों में कुल 114 भारतीय क्रिकेटर का डोप टेस्ट किया गया है। इसमें सर्वाधिक छह बार टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का हुआ है। वहीं, विराट कोहली समेत 12 ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिनका एक बार भी डोप टेस्ट नहीं किया गया है। आइये जानते हैं ये खिलाड़ी कौन-कौन से हैं और रिपोर्ट में और क्या खुलासे हुए हैं?