राजस्थान में बवाल दर बवाल, अब डीग में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त, भड़के लोग सड़कों पर उतरे
दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान में इन दिनों बवाल पर बवाल हो रहे हैं. उदयपुर, जयपुर और अलवर के बाद अब भरतपुर से सटे डीग जिले में नया बवाल हो गया है. डीग के कामां में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. अंबेडकर चौराहे पर तोड़फोड़ की सूचना बाद आज एससी और एसटी समाज के लोग एकत्र हो गए. उन्होंने वहां जमकर हंगामा बरपाया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर घटना का विरोध जताया. विरोध की आग भड़कती देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.
आक्रोशित लोगों और एससी-एसटी संगठनों के नेताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की तत्काल गिरफ्तारी मांग की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को जैसे-तैसे समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने उनको भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तब जाकर उग्र भीड़ शांत हुई. पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई मूर्तिजानकारी के मुताबिक इस घटना को अंजाम बुधवार देर रात को दिया गया. असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंककर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इससे मूर्ति का एक हाथ और मूर्ति के लिए बनाए गए छतरी के पिलर को नुकसान पहुंचा है. एससी-एसटी समाज के लोगों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. फिलहाल पुलिस ने एकबारगी तो उग्र लोगों को आश्वासन देकर शांत कर दिया है.
अलवर में भी रात को टूट गया था शिव मंदिरउल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात को ही अलवर के एनईबी थाने इलाके में 60 फीट रोड पर स्थित एक पुराना शिव मंदिर जेसीबी मशीन की टक्कर से टूट गया. गुरुवार को सुबह लोगों ने मंदिर टूटा हुआ देखा तो वे बिफर गए और उन्होंने वहां जबर्दस्त हंगामा खड़ा कर दिया. इस बीच जेसीबी चालक ने पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया. स्थानीय वाशिंदों ने उसी जगह फिर से मंदिर बनाने की मांग की है.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:49 IST