छोटे भाई ने लव मैरिज की तो लड़की वालों ने बड़े ‘भाई’ की काट डाली नाक, हैवानियत देखकर पुलिस भी कांप गई – Ruckus over love marriage in Nagaur girl family cut off nose of lover elder brother police trembled after seeing this

नागौर. नागौर जिले में एक प्रेमी जोड़े ने लव मैरिज क्या कर ली वहां बवाल मच गया. इससे गुस्साए लड़की वालों ने उसके पति के बड़े भाई का अपहरण कर उसकी नाक काट दी और फरार हो गए. वारदात का पता चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपियों ने युवक की नाक ही नहीं काटी बल्कि जोरदार तरीके से पीटा भी. उसके प्राइवेट पार्ट्स भी गहरे जख्म मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. मामला नागौर के खींवसर इलाके के भेड़ गांव का है.
नागौर सदर थानाप्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को दोपहर में सूचना मिली थी कि भेड़ गांव में लहूलुहान हालत में एक युवक पड़ा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे एक युवक गंभीर जख्मी हालत में मिला. उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो रखा था. नाक पर धारदार हथियार से गहरी चोट लगी हुई थी. हालांकि नाक कटकर अलग नहीं हुई थी लेकिन उस पर गहरा कट लगा हुआ था.
लव मैरिज से नाराज थे लड़की वालेजांच पड़ताल में सामने आया कि पीड़ित युवक विजेंद्र कुमार (26) खींवसर इलाके के बलाया गांव का रहने वाला है. वह बस में कंडक्टर है. उसके छोटे भाई महेंद्र (23) ने दो महीने पहले सदर थाना इलाके के गांव ढींगसरा की रहने वाली 19 साल की लड़की लक्ष्मी से भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद महेंद्र और लक्ष्मी बलाया गांव में रहने लगे थे. दूसरी तरफ लक्ष्मी घर से भागी तो उसके परिजनों ने सदर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. शादी करने के बाद लक्ष्मी ने महेंद्र के साथ रहने की इच्छा जाहिर की तो पुलिस ने गुमशुदगी केस को खारिज कर दिया था. तभी से लड़की के परिजन महेंद्र और उसके परिवार से रंजिश रखने लगे थे.
बस के आगे कार लगाकर किया युवक का अपहरणशनिवार को दोपहर में विजेंद्र अपने घर बलाया से नागौर जा रही बस पर कंडक्टरी कर रहा था. बस बलाया से चिमराली (खींवसर) पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने कार को बस आगे लगाकर रुकवा लिया. उसके बाद आरोपियों ने विजेंद्र को बस से जबरन घसीटकर नीचे उतार लिया और अपनी कार में डालकर ले गए. इस बीच बस ड्राइवर ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी.
आरोपी युवक को तड़पता छोड़कर फरार हो गएउसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई और उनकी तलाश शुरू की. आरोपी विजेंद्र का अपहरण कर उसे भेड़ और ढींगसरा गांव के आस-पास सुनसान इलाके में ले गए. वहां बदमाशों ने विजेंद्र पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला किया. लहूलुहान होने के बाद उन्होंने उसकी नाक पर धारदार हथियार से वार किया. बाद में वे उसे वहीं तड़पता छोड़कर फरार हो गए.
विजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई हैइस दौरान भेड़ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ लोगों ने सुनसान जगह पर विजेन्द्र को लहूलुहान देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. इसकी सूचना पर सदर थानाप्रभारी अजय कुमार और खींवसर थानाधिकारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल विजेंद्र को खींवसर सीएचसी पहुंचाया. वहां से उसे पहले जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल और फिर महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां उसका इलाज शुरू किया गया. विजेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
Tags: Crime News, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 11:29 IST