Rules to pluck Belpatra, Shiv ji ko khuch karne aise chadhaye Belpatra | महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न तोड़ें बेलपत्र, जानें बेल पत्र को तोडऩे से लेकर शिवजी को चढ़ाने के नियम
भोपालPublished: Feb 13, 2023 12:31:27 pm
पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं बेल पत्र तोडऩे से लेकर भोलेनाथ को अर्पित करने तक के नियम, यदि इन नियमों का पालन किया जाए, तो आप पर भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है…
Shiv ji ko khush karne ke upay इस सप्ताह के अंतिम दिन यानी शनिवार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। शिव आराधना और मां पार्वती को खुश करने का यह दिन बेलपत्र का महत्व भी दर्शाता है। माना जाता है कि भोलेनाथ को बेलपत्र अति प्रिय है इसे चढ़ाने से उनका मस्तक शांत रहता है। माना जाता है कि शिव पूजा बिना बेलपत्र के अधूरी रहती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे आपको बता रहे हैं बेल पत्र तोडऩे से लेकर भोलेनाथ को अर्पित करने तक के नियम, यदि इन नियमों का पालन किया जाए, तो आप पर भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है…