PM Narendra Modi Baytu Barmer Bharatpur visit for Rajasthan Election | Rajasthan Election 2023 : तीन दिन के भीतर दो सभाओं में ‘माहौल’ बनाएंगे प्रधानमंत्री, यहां जानें इस बार कहां भरेंगे ‘हुंकार’?

जयपुरPublished: Nov 13, 2023 09:49:14 am
Rajasthan Assembly Election 2023 : ‘मिशन राजस्थान’ में जारी हैं पीएम मोदी के दौरे, भाजपा के ‘सुपर स्टार’ प्रचारक हैं प्रधानमंत्री, फिलहाल दो दौरा का हो चुका है ऐलान, 15 को बाड़मेर 18 को आएंगे भरतपुर
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के ‘सुपर’ स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब ताबड़तोड़ दौरे शुरू होने वाले हैं। चुनाव प्रचार का शोर थमने से ऐन पहले तक प्रधानमंत्री यहां अलग-अलग संभागों में जनसभाएं करके पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
तीन दिन में दो बार आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री के राजस्थान में चुनावी दौरे के फिलहाल दो कार्यक्रम घोषित हो गए हैं। इसके तहत वे तीन दिन के भीतर दो बार दौरे करके यहां के प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे। प्रधानमंत्री का पहला दौरा बाड़मेर के बायतू में 15 नवंबर को होगा, जबकि दूसरा दौरा उसके ठीक दो दिन बाद 18 नवंबर को भरतपुर में होगा।