पांच दिनों में 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘रुसलान’, क्या लागत भी वसूल पाएगी फिल्म? – हिंदी
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ की बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत है. सिनेमाघरों में सिंगल रिलीज के बाजवूद फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है. ऑडियंस ने इस मूवी को नकार दिया है. शुरुआत से ही ‘रुसलान’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर कर रही है. वीकेंड पर भी फिल्म के कलेक्शन में कुछ खास इजाफा देखने को नहीं मिला. चलिए जानते हैं कि 5वें दिन फिल्म ने कितना बिजनेस किया है.
‘रुसलान’ आयुष शर्मा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे रिलीज से पहले जोर शोर से प्रमोट किया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फिसड्डी साबित हुई. पहले दिन से ही मूवी करोड़ों की बजाय लाखों में कमाई कर रही है. ऐसा लग रहा है कि ‘रुसलान’ कमाई तो दूर की बात है, अपनी लागत भी वसूल ले तो बड़ी होगी.
हर दिन लाखों में कमाई कर रही फिल्मसिर्फ 60 लाख की कमाई के साथ आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ का खाता खुला था. वीकेंड पर कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिला था, लेकिन कुछ खास कमाई नहीं हुई थी. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की 80 लाख और रविवार को 90 लाख कमाई हुई थी. इसके बाद चौथे दिन यानी मंडे को मूवी ने 40 लाख का बिजनेस किया. अब ‘रुसलान’ के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 09:07 IST