Russian origin Sukhoi-30MKI fighter jets to be manufactured in India | 11,000 करोड़ के प्रोजेक्ट से भारत में बनेंगे Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स, चीन-पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने
नई दिल्लीPublished: Sep 15, 2023 06:41:13 pm
Mega Defense Project For India: भारत के लिए आज एक मेगा डिफेंस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट में 11,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि इस प्रोजेक्ट के तहत क्या होगा? आइए जानते हैं।
Sukhoi-30MKI
भारत (India) के इतिहास में सबसे बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट्स में से एक को आज मंजूरी मिल गई है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath SIngh) के नेतृत्व में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने आज भारत में डिफेंस के मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस मेगा डिफेंस प्रोजेक्ट में 11,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत रुस के 12 Sukhoi-30MKI फाइटर जेट्स को भारत में ही बनाया जाएगा। सुखोई सीरीज़ के इन लड़ाकू विमानों का भारत में निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) करेगा।