Russian President Putin wished Republic Day, said- your country is contributing to ensure international stability | रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, बोले- अंतरराष्ट्रीय स्थिरता के लिए आपका देश दे रहा योगदान
नई दिल्लीPublished: Jan 26, 2023 03:35:16 pm
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र करते हुए गणतंत्र दिवस के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि भारत आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक सहित अन्य उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा।

Russian President Putin wished Republic Day, said- your country is contributing to ensure international stability
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज भारत को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है। आपका देश अंतरराष्ट्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय और वैश्विक एजेंडे पर महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए पर्याप्त योगदान दे रहा है।”