National

pakistani prisoners released from indian jail amid us deport illegal indian immigrant-देख ले अमेर‍िका… हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा, और तुमने हमारे लोगों के साथ क्‍या सलूक‍ क‍िया

Last Updated:February 08, 2025, 01:56 IST

भारत ने पांच पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों को रिहा कर द‍िया, लेकिन उनके हाथों न तो तो अमेर‍िका से आए भारतीयों की तरह हथकड़ी है और न ही बेड़‍ियां. पाक‍िस्‍तान भी यह देखकर भारत की तारीफ क‍िए बिना नहीं रह सका.देख ले अमेर‍िका, हमने पाक‍िस्‍तान के कैद‍ियों को कैसे भेजा और तुमने...

पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों को भारत ने कुछ ऐसे रिहा क‍िया और अमेर‍िका ने हमारे लोगों को…

हाइलाइट्स

अमेर‍िका ने हमारे लोगों को हथ‍कड़ी और बेड़‍ियां लगाकर भेजा.भारत ने पाक‍िस्‍तानी नागर‍िकों को सामान्‍य कैद‍ियों जैसे रिहा क‍िया.और तो और भारत ने जो क‍िया उसकी तारीफ खुद पाक‍िस्‍तान ने भी की.

अमेर‍िका ने वहां रह रहे तमाम भारतीयों को हथकड़ी और बेड़‍ियां लगाकर भेजा. इस तस्‍वीर को ज‍िसने भी देखा. वह गुस्‍से से भर आया. हमारी संसद में भी यह मुद्दा उठा. भारत सरकार ने भी अमेर‍िका से इस पर कड़ा विरोध जताया. अच्‍छा सलूक करने की नसीहत दी. लेकिन शुक्रवार को एक और तस्‍वीर सामने आई, ज‍िसे अमेर‍िका के अध‍िकार‍ियों को जरूर देखना चाह‍िए. यह तस्‍वीर थी, जब भारत में पकड़े गए पांच पांच पाक‍िस्‍तानी लोगों को उनके मुल्‍क डिपोर्ट क‍िया गया. लेकिन उनके हाथों में न तो हथकड़ी थी और न ही बेड़‍ियां…

यह तस्‍वीर खुद पाक‍िस्‍तानी हाई कमीशन ने सोशल मीडिया पोर्टल एक्‍स पर शेयर की है. लिखा, पांच पाकिस्तानी कैदियों- खादिम हुसैन, मुहम्मद मसरूर, नंद लाल, सैयद जाफर हुसैन जैदी और मुहम्मद अमजद को आज पाक‍िस्‍तान वापस भेज द‍िया गया. मिशन इंडिया मुह‍िम के तहत सभी पाक‍िस्‍तानी कैद‍ियों की रिहाई हुई है. पाक‍िस्‍तान आगे भी अपने लोगों की स्‍वदेश वापसी की द‍िशा में काम करेगा. ये सभी कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे.

Five Pakistani prisoners— Khadim Hussain, Muhammad Masrur, Nand Lal, Syed Jafar Hussain Zaidi, and Muhammad Amjad—were repatriated to 🇵🇰, today. The Mission will continue to work towards release and repatriation of all Pakistani prisoners in India.@ForeignOfficePk pic.twitter.com/YirBLLcEWA

— Pakistan High Commission India (@PakinIndia) February 7, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj