Saas Sasur gifted car worth Rs 11 lakh to bahu in Jhunjhunu Inspirational Wedding amazing positive story rjsr
कृष्ण सिंह शेखावत.
झुंझुनूं. अब तक आपने भारी भरकम दहेज (Dowry) देने और लेने के किस्से कहानियां सुनी होंगी या फिर देखी भी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो दहेज लेने वालों के मुंह पर तो करारा तमाचा है ही इसके साथ ही बहू (Daughter-in-law) को बेटी (Daughter) के रूप में मानने की एक बड़ी मिसाल भी है. खबर राजस्थान के शेखावाटी के सैनिक बाहुल्य झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के बुहाना से जुड़ी है. यहां सात फेरे लेकर खांदवा गांव में आई बहू को उसके सास-ससुर ने मुंह में दिखाई में 11 लाख रुपये कीमत की कार गिफ्ट (Car gift) में दी है. जबकि उन्होंने दहेज में कुछ नहीं लिया. महज एक रुपया और नारियल में शादी की रस्में अदा की गई हैं.
समाज में मिसाल बना यह परिवार है खांदवा गांव के रामकिशन का. रामकिशन सीआरपीएफ में एसआई हैं. रामकिशन के इकलौते बेटे रामवीर की शादी अलवर के गोहाना गांव की इंशा के साथ हुई है. इंशा बीए सैकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है. रामवीर भी एमएससी कर रहा है. शादी के वक्त इंशा के माता-पिता ने ठाठ-बाठ से अपनी बेटी को विदा किया. उन्होंने रामकिशन के परिवार को दहेज देने की भी पेशकश की थी. लेकिन रामकिशन ने उसके लिये साफ मना कर दिया. उन्होंने इंशा के पिता से कहा कि आप अपना अनमोल धन बेटी हमें दे रहे हैं. इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए.
घर में बहू नहीं बल्कि बेटी लाए हैं
उसके बाद उनकी बेटी इंशा सात फेरे लेकर रामकिशन के परिवार की बहू के रूप में खांदवा गांव पहुंची. वहां बहू के मुंह दिखाई की रस्म हो रही थी. इस दौरान ससुर रामकिशन और सास कृष्णा देवी ने अपनी बहू को 11 लाख रुपये की कीमत वाली कार की चाबी सौंपी. इसे देखकर इंशा भी खुश हो गई. दोनों सास-ससुर ने कहा कि वे घर में बहू नहीं बल्कि बेटी लाए हैं. उसका बेटी की तरह लाड प्यार करेंगे. यह शनिवार को शादी हुई थी. रविवार को इंशा बहू बनकर अपनी ससुराल पहुंची.
समाज को संदेश देने वाला पल
रामकिशन के परिवार में आकर इंशा ने भी खुद को खुशकिस्मत बताया. इस मौके पर वर-वधू को बधाई देने के लिए सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां भी पहुंचे. उन्होंने रामकिशन के इस कदम को समाज को संदेश देने वाला पल बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के संदेश ही दहेज जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्ति दिलाएंगे. बकौल पूनिया जब हम बहुओं को बेटी मानने लगेंगे तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन होंगे.
बेटियों की शिक्षा के मामले में भी अव्वल है झुंझुनूं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान का झुंझुनूं जिला बेटियों की शिक्षा के मामले में भी प्रदेशभर में अव्वल है. झुंझुनूं की बेटियां केवल पढ़ाई में ही नहीं बल्कि सेना में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. यहां की कई बेटियां में सेना में उच्च पदों पर कार्यरत हैं. झुंझुनूं राजस्थान में सर्वाधिक सैनिक देने वाले जिले के रूप में पहचान रखता है.
आपके शहर से (झुंझुनूं)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jhunjhunu news, Marriage news, Rajasthan latest news, Rajasthan news