Sadhguru launched free meditation app Miracle of Mind sees 1 million plus downloads in 15 hours / सद्गुरु ने लॉन्च किया फ्री मेडिटेशन ऐप ‘मिरेकल ऑफ माइंड’, 15 घंटों में 1 मिलियन से अधिक बार हुआ डाउनलोड / hindi news, tech news

Last Updated:March 03, 2025, 18:20 IST
सद्गुरु के मिरेकल ऑफ माइंड ऐप ने लॉन्च होने के 15 घंटों के भीतर 1 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया. कुछ देर में चैटजीपीटी को पीछे छोड़ा. ये 20 देशों में ट्रेंड कर रहा है.
सद्गुरु के मिरेकल ऑफ माइंड ऐप ने चैटजीपीटी का रिकॉर्ड तोडा
हाइलाइट्स
सद्गुरु का मेडिटेशन ऐप 15 घंटों में 1 मिलियन डाउनलोडमिरेकल ऑफ माइंड ऐप 20 देशों में ट्रेंड कर रहा हैऐप पांच भाषाओं में उपलब्ध: अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, रूसी, स्पेनिश
नई दिल्ली. सद्गुरु के फ्री मेडिटेशन ऐप, मिरेकल ऑफ माइंड ने लॉन्च होने के सिर्फ 15 घंटों के भीतर 1 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है. ऐप के इस रिकॉर्ड ने चैटजीपीटी को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, ChatGPT के लॉन्च के बाद, इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने इसे डाउनलोड नहीं किया था. चैटजीपीटी ने पांच दिनों में एक मिलियन का आंकड़ा पार किया था, जिसे सद्गुरु के फ्री मेडिटेशन ऐप ने सिर्फ 15 घंटों में पार कर दिया.
यही नहीं डाउनलोड के अलावा, मिरेकल ऑफ माइंड ऐप 24 घंटे के भीतर भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी, केन्या और यूएई सहित 20 देशों में ट्रेंड कर रहा था. आइये इस ऐप के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें: डेबिट कार्ड के बिना भी सेट कर सकते हैं UPI पिन, आसान है तरीका; जानें स्टेप बाय स्टेप
कितनी भाषाओं में है ऐपये पांच भाषाओं में लॉन्च हुआ है – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, रूसी और स्पेनिश भाषा. ऐप पर 7 मिनट का मेडिटेशन गाइड सेशन चल रहा है. ध्यान से परे, मिरेकल ऑफ माइंड एक एआई से चलने वाला फीचर देता है, अलग-अलग विषयों पर सद्गुरु के संग्रह से पर्सनलाइज्ड ज्ञान देता है, जिससे इसकी अपील और बढ़ जाती है.
2050 तक आबादी के 33% लोगों को मेंटल प्रॉबलमसद्गुरु ने सोशल मीडिया पर ये लिखा है कि साल 2050 तक दुनिया की आबादी का 30-33% हिस्सा मेंटल परेशानियों का शिकार होगा. क्योंकि हम सोचते हैं कि हमारी चुनौतियों का समाधान बाहर मिलेगा, ऐसा नहीं है. हर चुनौती का समाधान हमारे अंदर ही है. लेकिन अंदर की तरफ हमारा एक्सेस यानी पहुंच नहीं है. सद्गुरु ने लिखा है कि Miracle of Mind ऐप, ये रास्ता तैयार करने में आपकी मदद करेगा. हर व्यक्ति को कम से कम 7 मिनट हर दिन इस रास्ते को बनाने के लिए निवेश करना चाहिए.
We are addressing everything in the world today except the inner wellbeing of the human being. We have either left it to chance or we try controlling outside situations to keep ourselves peaceful and joyful. The most effective solution, the greatest tool is with us; we only have… pic.twitter.com/FkRPQzuuxP
— Sadhguru (@SadhguruJV) February 28, 2025