सरिस्का में फुल है सफारी तो न लें टेंशन, यहां करें बाघों की साइटिंग

Last Updated:April 24, 2025, 23:56 IST
Alwar tourist palace: अगर आप अलवर घूमने आए हैं और सफारी का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको बाला किला बफर जोन में सफारी के लिए जिप्सी की बुकिंग करनी होगी. जिसके लिए पर्यटकों को….
अलवर बाला किला बफर जोन
अलवर: राजस्थान के अलवर जिले का सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद है. यहां आने वाले पर्यटकों को यहां बाघ-बघेरे देखने के लिए सफारी करवाई जा रही है. पर्यटकों की ज्यादा संख्या बढ़ने के कारण अगर सरिस्का में सफारी फुल हो चुकी हो तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं क्योंकि सरिस्का के अलावा अब अलवर शहर के समीप सरिस्का के अलवर बफर जोन में भी बाघों की आसान साइटिंग हो रही है.
सरिस्का के अलावा अलवर बफर जोन में छह बाघों होंगे दर्शनअलवर बफर जोन में फिलहाल 6 बाघ है. इनमें पर्यटकों को बाघिन 2302, बाघ एसटी 18, बाघिन एसटी 19 सहित अन्य बाघ व बाघिनों की पर्यटकों को खूब साइटिंग होती रही है. जिसके कारण यहां पर आने वाले पर्यटकों को भ्रमण के दौरान बाघ-बाघिन के दर्शन हो जाते हैं. यह बाघ, पैंथर, हाइना, सांभर, चीतल, नीलगाय, मोर आदि की साइटिंग के लिए उपलब्ध है. सरिस्का की तरह यहां पर सफारी के लिए ज्यादा शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा क्योंकि बाला किला बफर जोन का रूट छोटा है. सरिस्का के अलावा अलवर बफर जोन में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिनको पैंथर व उनके शावकों की आसान साइटिंग हो रही है.
अलवर के बाला किला बफर जोन की सफारी है सस्तीसरिस्का टाइगर रिजर्व के मुकाबले बफर रेंज में बाला किला रूट पर सफारी सस्ती है. यहां 6 पर्यटक मात्र 2148 रुपए मे सफारी का आनंद ले सकते हैं. जबकि सरिस्का टाइगर रिजर्व में 6 पर्यटकों को कोर एरिया और बफर जोन के बारा-लिवारी रूट पर सफारी करने के लिए करीब 7620 रुपए शुल्क देना होता है.
बाला किला बफर जोन में सफारी के लिए ऐसे करें जिप्सी बुकिंगअगर आप अलवर घूमने आए हैं और सफारी का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको बाला किला बफर जोन में सफारी के लिए जिप्सी की बुकिंग करनी होगी. जिसके लिए पर्यटकों को अलवर शहर के समीप प्रतापबंध चोकी पर आफलाइन शुल्क जमा करवाना होगा.
अलवर जिले के सरिस्का सीसीएफ संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि अब अलवर में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए देखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा. बाला किला बफर जोन में पर्यटकों को बाघ, पैंथर सहित विभिन्न वन्यजीवों दीदार होगा. वहीं जहां पर कई दर्शनीय स्थल हैं जिसका पर्यटक आनंद उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरिस्का प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 23:56 IST
homerajasthan
सरिस्का में फुल है सफारी तो न लें टेंशन, यहां करें बाघों की साइटिंग