SafeOn power purification device will save millions of lives every yea | अब नहीं होगी करंट से किसी की मौत…. सेफआन पावर प्यूरिफाई डिवाइस बचाएगी हर साल लाखों जिंदगियां
जयपुरPublished: Oct 20, 2023 06:57:30 pm
बिजली के शॉर्ट सर्किट से भी नहीं होगी आगजनी की घटना
,,
तकनीक के इस दौरन में भारत ने हर क्षेत्र में धाक कायम की हो लेकिन कुछ मामले अभी भी ऐसे हैं, जहां के हालात नहीं सुधरते। अमूमन बिजली के मामले में पिछले कुछ वर्षों में काफी बदलाव आया है, लेकिन व्यवस्था के स्तर पर इसकी हालत अब काफी खराब है। हर साल बिजली के करंट से हजारों लोग मारे जाते हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2011 से 2020 तक, बिजली के झटके के कारण लगभग 1.1 लाख लोगों की जान चली गई है। हर साल लगभग 11,000 मौतें होती हैं या हर दिन 30 मौतें होती हैं। ये तो वे आंकड़े हैं जो एनसीआरबी में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन बिजली के करंट से होने वाली मौतों के हजारों ऐसे मामले काफी हैं जो कि कहीं दर्ज नहीं हैं। इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की दुर्घटना होने की वजह से आगजनी से बड़े-बड़े शोरूम, फैक्ट्री, घरों व दुकानों में करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है।