Rajasthan
cng gas | बड़ी खबर-राजस्थान में डीजल से महंगी सीएनजी- 14 महीने में 33 रुपए बढ़े,अब प्रतिकिलो सीएनजी की कीमत यह हो गई
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 10:17:30 pm
सस्ते ईंधन की उम्मीदों को बढ़ा झटका
जयपुर।
राजस्थान (RAJASTHAN)में इस वक्त सीएनजी (CNG )डीजल से महंगी बिक रही है। यहां सीएनजी पिछले 14 महीनों में 33 रुपए तक महंगी हो गई है। यहां प्रतिकिलो सीएनजी 95 रुपए में मिल रही है जबकि डीजल 93 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में पिछले दस महीनों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में राज्य में वे कार चालक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने सस्ते ईंधन को ध्यान में रखते हुए सीएनजी को वरीयता दी थी। इन लोगों ने सीएनजी किट (CNG KIT) वाले वाहन खरीदते समय पैसे भी ज्यादा दिए थे। 1 जनवरी 2022 को राजस्थान में प्रतिकिलो सीएनजी 62 रुपए में मिल रही थी।