Rajasthan
Sai Baba Palki Yatra Mahotsav Jaipur Paduka Pujan | साईं बाबा की चांदी की पादुका का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक, रात तक जीमेंगे प्रसादी
जयपुरPublished: Feb 02, 2024 10:59:06 am
Sai Baba Paduka Pujan: बापूनगर के मोती पार्क स्थित श्री साईं धाम के 18वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सुबह कांकड़ आरती के साथ महोत्सव के आयोजन शुरू हुए। इसके बाद साईं बाबा की चांदी की पादुकाओं का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक शुरू हुआ।
साईं बाबा की चांदी की पादुका का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक, रात तक जीमेंगे प्रसादी
जयपुर। बापूनगर के मोती पार्क स्थित श्री साईं धाम के 18वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सुबह कांकड़ आरती के साथ महोत्सव के आयोजन शुरू हुए। इसके बाद साईं बाबा की चांदी की पादुकाओं का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक शुरू हुआ। बाबा की पादुकाओं का अभिषेक करने के लिए भक्तों में होड़ सी मची। बारी—बारी से भक्त बाबा की पादुकाओं का अभिषेक करते रहे।