Sainik School Chittorgarh Jobs : Apply for various posts till 29 Sept | Govt Jobs : सैनिक स्कूल चित्तौडग़ढ़ में टीजीटी सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन करना होगा आवेदन

जयपुरPublished: Sep 16, 2023 07:34:44 pm
Sainik School Chittorgarh Jobs : सैनिक स्कूल चित्तौडग़ढ़ ने अनुबंध के आधार पर टीजीटी (मैथ्स-एससी), टीजीटी (हिंदी-ओबीसी), काउंसलर (सामान्य), पीईएम/पीटीआई एसह मैट्रन (केवल महिला-सामान्य) और नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला-सामान्य) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
Sainik School Chittorgarh Jobs
Sainik School Chittorgarh Jobs : सैनिक स्कूल चित्तौडग़ढ़ ने अनुबंध के आधार पर टीजीटी (मैथ्स-एससी), टीजीटी (हिंदी-ओबीसी), काउंसलर (सामान्य), पीईएम/पीटीआई एसह मैट्रन (केवल महिला-सामान्य) और नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला-सामान्य) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5 पदों को भरा जाएगा। आवेदन ऑफलाइन की स्वीकार किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 25560 से लेकर 63758 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। अनुबंध केवल एक साल के लिए ही होगा।