सैयारा-छावा कांतारा चैप्टर 1 नहीं, ये है 2025 की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म, बजट से 200 गुना ज्यादा की कमाई, 90% नहीं जानते नाम – laalo gujarati movie karan joshi reeva rachh with 50 lakh budget became sensation most profitable Movie 2025 earns 100 Crores unbelievably like sholay

Last Updated:December 04, 2025, 19:58 IST
2025 most profitable movies in india : साल 2025 हमसे विदा लेने वाला है. इस साल बॉलीवुड में कई फिल्में 100 करोड़ के क्ल्ब में शामिल हुईं. इस साल की सुपरहिट फिल्मों की अगर बात की जाए तो अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का नाम आता है. 45 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 541 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसके अलावा जाट, छावा, महावतार नरसिम्हा, सितारे जमीं पर, रेड 2, थामा और कांतारा चैप्टर 1 जैसी फिल्में शामिल हैं. हिंदी फिल्मों के बीच इस साल अक्टूबर माह में एक ऐसी फिल्म आई जो सिर्फ 50 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई. यह फिल्म अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किए हैं. फिल्म ने साबित किया है कि केवल बॉक्स ऑफिस से किसी मूवी को हिट या फ्लॉप ना समझा जाय. यह फिल्म कौन सी है, आइये जानते हैं…….
क्या कोई कल्पना कर सकता है कि सिर्फ 50 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ले. यह कारनामा इस साल अक्टूबर माह में रिलीज हुई एक मूवी ने कर दिखाया है. यह फिल्म 2025 में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने की मूवी की लिस्ट पहले नंबर पर है. इस फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है. फिल्म ने बॉलीवुड को एक आईना दिखाया है. साथ यह संदेश भी दिया है कि अगर कंटेंट अच्छा हो तो दर्शक उसे अपने आप ही जुड़ जाते हैं. इसके लिए बहुत ज्यादा शोर-पब्लिसिटी की जरूरत नहीं होती. जी हां, हम बात कर रहे हैं 10 अक्टूबर 2025 में गुजराती फिल्म ‘लालो कृष्ण सदा सहायते’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अब तक 106 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.

‘लालो श्री कृष्णा सदा सहायते’ एक गुजराती फिल्म जो कि संस्कृति-धर्मअध्यात्म की स्टोरी लाइन पर बनाई गई है. फिल्म को अंकित सखिया ने डायरेक्ट किया है. कहानी कृशांष वाजा, विकी पूर्णिमा और अंकित सखिया ने लिखी है. फिल्म में लालो (करण जोशी), तुलसी (रीवा राछ) और उनकी बेटी खुशी (मिष्टी कडेचा) लीड रोल में थे. फिल्म रिलीज होने के दो सप्ताह तक दर्शकों के लिए तरसती रही, फिर अचानक से सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ने लगी.

यह फिल्म गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. 100 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर चुकी है. मात्र 50 लाख की बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने सारी रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 54 दिनों से सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है. इसे गुजराती सिनेमा की ‘शोले’ कहा जा रहा है.
Add as Preferred Source on Google

लालो फिल्म का कलेक्शन हैरान कर देने वाला है. पहले हफ्ते में सिर्फ 40 लाख कमाए. दूसरे वीक में 30 लाख, तीसरे में 80 लाख, चौथे में लंबी छलांग लगाते हुए 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया. दर्शकों को जोड़ने का सही फॉर्मूला इस फिल्म में दिखाई देता है. फिल्म ने रिलीज होने के बाद 21 दिन में सिर्फ डेढ़ करोड़ की कमाई की थी, फिर हैरतअंगेत तरीके से 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया.

लालो 2025 की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म की लिस्ट में संभवत: पहले नंबर पर है. फिल्म एक थ्रिलर जैसी लगती है लेकिन धर्म-अध्यात्म का संगम बनाते हुए एक मैसेज भी देती है. फिल्म की कहानी एक ऑटो ड्राइवर की है जिसके पास अपनी फैमिली को सही ढंग से पालन-पोषण करने के लिए पैसे नहीं है. पैसे के लिए वह एक फॉर्महाउस में पहुंच जाता है, जहां पर वो कैद हो जाता है. उसकी जिंदगी नर्क जैसी हो जाती है. इस फॉर्महाउस की दीवारों पर इलेक्ट्रिक करंट होता है.

लालो वहां से बाहर निकलने के लिए भगवान का स्मरण करता है. इधर उसका परिवार, पत्नी बहुत परेशान होते हैं. मुरलीवाले कृष्ण कन्हैया उसकी पुकार सुन लेते हैं और उसे रास्ता दिखाने आते हैं. फिल्म कुछ-कुछ ओएमजी जैसे पैटर्न पर चलने लगती है. लालो को फॉर्महाउस में क्यों जाना पड़ा, इसकी वजह दर्शकों को हैरान करने के साथ-साथ फिल्म से फेविकोल की तरह जोड़ देती है.

फिल्म एक और वजह से अब चर्चा में है. कहा जा रहा है कि इस मूवी में लालो के परिवार को जिस छोटे से घर में रहते दिखाया गया हैव, वह जूनागढ़ के ऊपरकोट रोड पर, फुल्या हनुमान मंदिर के सामने मौजूद एक साधारण-सी जगह है. इसे लोग वंदन डेली के नाम से जानते हैं. इस लोकेशन पर अचानक पर्यटक पहुंचने लगे हैं. अब ‘लालानी डेली’ के तौर पर यह जगह मशहूर हो चुकी है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस घर की असली मालकिन और उनका परिवार की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में इस घर की मालकिन ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग तो हुई लेकिन पैसे नहीं दिए गए. गुजरात के कई समाजसेवी ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस परिवार की आर्थिक मदद करने की गुजारिश लालो फिल्म के प्रोड्यूसर से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने ‘लालो’ के प्रोडूसर की आर्थिक सहायता की, समय है कि वे भी श्रीकृष्ण की तरह इस गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करे, जिनके घर में पूरी फिल्म की शूटिंग की गई. प्रोड्यूसर्स से समाज के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश करने की मांग की जा रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 04, 2025, 19:29 IST
homeentertainment
50 लाख के बजट वाली वो फिल्म, बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाऊ मूवी, कमाए 106 करोड़



