Entertainment
Salaar box office collection day 16 saturday prabhas film double colle | Salaar Box Office: प्रभास ने16वें दिन मचाया तहलका, शनिवार को ‘सालार’ की ‘डंकी’ से दोगुनी हुई कमाई

मुंबईPublished: Jan 07, 2024 08:47:41 am
Salaar Box Office Collection Day 16: ‘सालार’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। डंकी भी सालार से पीछे होती जा रही है।
सालार ने शनिवार को किया शानदार कलेक्शन
Box Office Collection: प्रभास की फिल्म सालार ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी बवाल काटा हुआ है। फिल्म हर दिन करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। सालार को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं हर दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है। सालार 350 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है अब फिल्म जल्द 400 करोड़ का क्लब में एंट्री मार सकती है। Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार सालार के तीसरे शनिवार के आंकड़े बताए हैं जो बेहद शानदार हैं आईये जानते हैं क्या धमाल मचाया है सालार ने…