Salaar box office collection saturday day 9 prediction prabhas movie e | Salaar Box Office: शनिवार को ‘सालार’ की रफ्तार हुई तेज, 9वें दिन कलेक्शन हुआ जबरदस्त

Published: Dec 30, 2023 07:04:28 pm
Salaar Box Office Collection Day 9 Prediction: ‘सालार’ फिल्म के कलेक्शन में हर दिन बढ़ोतरी हुई है। अब फिल्म के शनिवार के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म 9वें दिन शानदार कमाई कर रही है।
सालार ने शनिवार को 9वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन
Box Office Collection: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी सालार फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। सालार 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर आई थी और उसी दिन से फिल्म ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया है। जहां, पहले शाहरुख खान की डंकी का एक बड़ा क्रेज था उस क्रेज को सालार ने कम कर दिया। प्रभास ने अपने एक्शन, थ्रिलर से फैंस को खुश कर दिया है। सालार अब वीकेंड पर भी जनकर नोट छापने वाली है। ये हम नहीं शनिवार को आकड़ें बात रहे हैं। Sacnilk ने अपने अर्ली ट्रेड के अनुसार सालार के 9वें दिन का ग्राफ जारी कर दिया है। आईये जानते हैं सालार का तूफानी कलेक्शन कैसा रहा…