Salaar Collection Day 10: सालार ने पहले दिन पठान- जवान को पीछे छोड़ा, 10वें दिन प्रभास की फिल्म 600 करोड़..

प्रभास स्टारर सालार प्रभास का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है और फिल्म ने जबरदस्त कारोबार कर लिया है. इस फिल्म से प्रभास के करियर को एक नई दिशा मिली है जो इससे पहले बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे थे. सालार के जरिए उन्हें 6 साल बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हैं और इसका निर्देशन केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है. रिलीज से पहले कई लोग इसे लेकर निगेटिव रिएक्शन्स दे रहे थे लेकिन ये मूवी पिछले 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही अपना जादू बिखेर रही है. इस आर्टिकल में हम आपको फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में एक डिलेट रिपोर्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
600 करोड़ के करीब सालार
बता दें कि सालार अब सिनेमाघरों में अपने प्रदर्शन के दूसरे सप्ताह में है और इसने अब तक 575 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन ड्रामा कुछ ही दिनों में दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में ‘सलार’ की कमाई धीमी होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागांदुर द्वारा किया गया है. रविवार को ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर कहा कि सालार ने वैश्विक स्तर पर ₹575 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रभास स्टारर यह फिल्म 22 दिसंबर को तेलुगु के अलावा कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
#Salaar WW Box Office
#Prabhas ’ #SalaarCeaseFire is marching towards ₹600 cr gross mark.Day 1… pic.twitter.com/amDtM0wmvQ
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 31, 2023
मनोबाला ने अपने एक्स पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर कर लिखा, सालार: पार्ट 1- सीजफायर वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस अब 600 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है. पहला दिन – 176.52 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 101.39 करोड़ रुपए, दिन 3 – 95.24 करोड़ रुपए, दिन 4 – 76.91 करोड़ रुपये, दिन 5 – 40.17 करोड़ रुपये, दिन 6 – 31.62 करोड़ रुपए, दिन 7 – 20.78 करोड़ रुपये दिन 8 – 14.21 करोड़ रुपये, दिन 9 – 21.45 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह से फिल्म ने अब तक 578.29 करोड़ का कारोबार कर लिया है. उन्होंने
सालार की स्टार कास्ट
सालार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू भी हैं. खानसार के काल्पनिक शहर सालार पर आधारित: भाग 1 – युद्धविराम दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमता है. यह फिल्म प्रशांत नील और प्रभास के बीच सबसे बड़े सहयोग का भी प्रतीक है, जो मेगा-एक्शन से भरपूर सिनेमाई तमाशा बनाने के लिए पहली बार एक साथ आए थे. फिल्म के सीक्वल का नाम सालार: पार्ट 2 होगा जै कि एक शौर्यांग पर्व पर होगा.
सालार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में अधिक जानकारी
होम्बले फिल्म्स के अनुसार, एपिक एक्शन फिल्म ने 2023 में किसी भी भारतीय शीर्षक के लिए सर्वश्रेष्ठ शुरुआती दिन के आंकड़ों का रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 178.7 करोड़ जुटाए थे. फिल्म की ओपनिंग ने शाहरुख खान की 2023 की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों -पठान और जवान को भी पीछे छोड़ दिया था जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में दुनिया भर में106 करोड़ और 129.6 करोड़ की कमाई की थी. इसने रणबीर कपूर-स्टारर एनिमल को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 116 करोड़ कमाए थे.
.
Tags: Actor Prabhas, Box Office Collection, Prabhas, South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 08:19 IST