Rajasthan
Sale of guns and bullets on social media, home delivery from minors | सोशल मीडिया पर गन और गोली की बिक्री, नाबालिगों से होम डिलीवरी
जयपुरPublished: Jul 05, 2023 01:20:53 am
राजधानी में फूड, ग्रॉसरी आइटम की तर्ज पर कारतूस की होम डिलीवरी
सोशल मीडिया पर गन और गोली की बिक्री, नाबालिगों से होम डिलीवरी
जयपुर. फूड, ग्रॉसरी आइटम की तर्ज पर सोशल मीडिया के जरिए हथियारों के बाद कारतूस की भी होम डिलीवरी हो रही है। इस पर आप भले ही विश्वास न करें, लेकिन सच्चाई यही है। राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने सोशल मीडिया पर कारतूस की होम डिलीवरी के विज्ञापन की हकीकत जानने के लिए एक नंबर पर संपर्क किया। सप्लायर ने खाने के मैन्यू की तरह कट्टा, पिस्टल और 9 एमएम कारतूस की फोटो और कीमत तक भेज दी। इसके बाद सप्लायर ने वाट्सऐप पर वॉइस मैसेज तक भेजे।