Rajasthan
Sales of houses started getting affected by expensive loans | महंगे लोन से प्रभावित होने लगी मकानों की बिक्री
जयपुरPublished: Apr 19, 2023 04:27:50 pm
महंगे होम लोन से मकानों की बिक्री प्रभावित होने लगी है।
महंगे लोन से प्रभावित होने लगी मकानों की बिक्री
महंगे होम लोन से मकानों की बिक्री प्रभावित होने लगी है। भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से कराए गए सर्वे के मुताबिक 96 फीसदी लोगों का कहना था कि होम लोन पर लगातार ब्याज दर बढ़ोतरी ने उनके मकान खरीदाने के फैसले पर असर डाला है। पिछले एक साल में कच्चे माल में तेजी के कारण मकानों की लागत में 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष धीरेन्द्र मदान ने बताया कि लागत वृद्धि के बावजूद 42 फीसदी लोग 1,2 और 3 बीएचके से बड़े मकान की तलाश में हैं। होम लोन के भुगतान के बोझ को कम करने के कई तरीके हैं। आइए जानते हैं क्या है ये तरीके।