साइकिल पर शॉर्ट्स पहन एक्ट्रेस से मिलने पहुंचे थे सलमान, पूरे शहर में फैल गई थी बात, टूट गई थी दोनों की शादी
नई दिल्ली. (Byline: शिवाली केशरी) भले ही बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने आजतक शादी न की हो, लेकिन एक समय पर सलमान खान बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस संग सीरियस रिलेशनशिप में थे. एक्ट्रेस संग उनका रिलेशनशिप इतना पक्का था कि बात शादी तक जा पहुंची थी. सलमान और संगीता बिजलानी ने साल 1986 से 1994 तक डेट किया था और दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे. लेकिन, फिर कुछ ऐसा हुआ कि शादी से ठीक पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया और एक्ट्रेस ने सलमान से ब्रेकअप के दो साल बाद क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन से शादी कर ली थी.
सलमान खान और संगीता बिजलानी का रिश्ता भले ही शादी तक नहीं पहुंच सका, लेकिन दोनों की दोस्ती आज भी कायम है. सलमान और संगीता आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं. वह दोनों कई खास मौकों पर एक साथ नजर आते हैं. सलमान खान के पिछले जन्मदिन पर संगीता उनकी पार्टी में शामिल हुई थीं और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी दिखी थी.