Entertainment
Salman Khan ने दी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे को धमकी, बोले- ‘सेट से बाहर फेंक दूंगा…’ | salman khan threatened to throw mithun chakraborty son namashi chakraborty off the set entertainment news
नमाशी पर बिफरे थे सलमान खान (Salman Khan Threatened Namashi)
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने सलमान खान के साथ हुए उनके एक इंसीडेंस का हाल ही में खुलासा किया। नमाशी ने बताया, ‘सलमान भाई ‘राधे’ की शूटिंग कर रहे थे और मैंने ‘बैड बॉय’ की शूटिंग पूरी की थी। मैं उनसे मिलने मेहबूब स्टूडियो गया था। मैं पहुंचा तो मैंने उनके पैर छुए, और मैं इसे कैमरे पर कह सकता हूं, उन्होंने गाली दी और मुझे गले से लगाते हुए कहा, ‘मैं भी तुम्हारे जितना बूढ़ा हूं, मेरे साथ ऐसा मत करो। अगर आपने दोबारा ऐसा किया, खासकर अगर दिशा पाटनी यहां बैठी हों, तो मैं आपको सेट से बाहर फेंक दूंगा।’
यह भी पढ़ें
19 से 21 मार्च तक नहीं होने वाली है एंटरटेनमेंट की कमी, Fighter के साथ ये फिल्में-सीरीज मचाने आ रहीं OTT पर धमाल
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
सलमान खान देते हैं नमाशी का साथ (Salman Khan supports Namashi)
सलमान खान के बारे में बात करते हुए नमाशी ने कहा कि जब भी उन्हें या उनके भाई को किसी भी तरह की सलाह की जरूरत पड़ती है तो सलमान खान हमेशा उनके साथ होते हैं।