मलाइका अरोड़ा को दिलासा देने पहुंचे सलमान खान, चेहरे पर दिखी उदासी, 7 साल बाद हुआ आमना-सामना

नई दिल्ली. मलाइका अरोड़ा के लिए पिछले दो दिन जिंदगी के उन बुरे दिनों में शुमार हो गए, जिनको शायद ही कभी वो भूल पाएंगीं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता दुनिया को अलविदा कह गए हैं. पिता के मौत के बाद उनके साथ उनकी मां और बहन अमृता का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मुश्किल वक्त में पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा रहा. लेकिन सबसे ज्यादा जिस परिवार का चर्चा हो रही हा, वो है ‘खान परिवार’, मलाइका का एक्स ससुराल.
अरबाज खान के साथ भले मलाइका का रिश्ता खत्म हो गया हो. लेकिन पिता अनिल मेहता के निधन की खबर को सुनने के बाद वहीं, पहले ऐसे शख्स थे जो स्पॉट पर पहुंचे. इसके बाद पूरा खान परिवार एक-एक करके मलाइका की मां के घर आयशा मनोर में नजर आया. अंतिम संस्कार के बाद सलमान खान भी इस मुश्किल घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे.
ऑटोप्सी रिपोर्ट आई सामनेमलाइका के पिता अनिल मेहता ने अपने घर आयशा मनोर की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शुरुआती जांच के बाद इसे आत्महत्या का केस बता रही है. हालांकि जांच अभी चल रहा है. ऑटोप्सी रिपोर्ट भी आ गई है, जिसके बाद उनकी मौत के कारणों का भी खुलासा हो गया है.
भारी सिक्योरिटी मलाइका के घर पहुंचे सलमान खानअनिल मेहता के अंतिम संस्कार के बाद सलमान खान तुरंत मलाइका अरोड़ा की मां के घर पहुंचे. वो मलाइका के पापा अनिल मेहता के निधन पर शोक जाहिर करने गए थे. इस दौरान उनके चेहरे पर उदासी भी साफ देखी जा सकती है. लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान भारी सिक्योरिटी के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे.