सलमान खान ने खुद नहीं छोड़ी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, डायरेक्टर ने किया था रिजेक्ट? 16 साल बाद सच आया सामने
नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अपने करियर में कई हिट-सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हालांकि कई फिल्मों को उन्होंने बिना सोचे-समझे ही रिजेक्ट कर दिया. कुछ ही नजारा साल 2008 में भी देखने को मिली थी. जब सिल्वर स्क्रीन पर आमिर खान की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी रिलीज हुई. इस फिल्म को दशकों ने बेतहाशा प्यार दिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. बता दें, आमिर की यह फिल्म तमिल फिल्म की रीमेक थी और उस फिल्म का भी नाम ‘गजनी’ ही था. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की पहली पसंद आमिर नहीं सलमान खान थे.
अब फिल्म गजनी के रिलीज के 16 साल बाद इस फिल्म के ‘विलेन’ प्रदीप रावत ने वजह बताई कि सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए थे. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में प्रदीप ने गजनी फिल्म को लेकर काफी कुछ शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) को ऐसा एक्टर चाहिए था जो शांत हो. ऐसे में सलमान की बजाय प्रदीप ने आमिर खान को फिल्म में लेने की बात छेड़ी. उन्होंने ये भी कहा कि वो ‘गुस्सैल’ सलमान संग इस फिल्म को नहीं करना चाहते थे इसलिए ‘शांत स्वभाव’ वाले आमिर खान इस फिल्म के रोल के उन्हें परफेक्ट लगे.
सलमान क्यों नहीं फिट हो पाए फिल्म में?जब इंटरव्यू में प्रदीप से पूछा गया कि सलमान इस भूमिका के लिए फिट क्यों नहीं थे! तो उन्होंने एआर मुरुगादॉस के उस बयान का जिक्र किया जो उनसे उन्होंने कहा था. प्रदीप ने कहा ‘मैं इसे (गजनी) हिंदी में बनाना चाहता हूं, मैं इसे हिंदी में बनाना चाहता हूं…’ मैंने मन में सोचा ‘सलमान गुस्सैल हैं और एआर मुरुगादॉस अंग्रेजी या हिंदी में बात नहीं करते हैं, तब उनका कोई व्यक्तित्व भी नहीं था.
आमिर खान की जमकर तारीफेंप्रदीप का कहना है कि उन्होंने आमिर खान संग फिल्म ‘सरफरोश’ (1999) करने के बाद ही डायरेक्टर को उनका नाम सुझाया था. प्रदीप को आमिर खान का शांत व्यवहार काफी पसंद आया था. इसलिए उन्हें लगा कि आमिर इस भूमिका के लिए सही विकल्प होंगे क्योंकि वह शांत स्वभाव के हैं और सभी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करते हैं. पिछले 25 सालों में उन्होंने आमिर को किसी पर चीखते या चिल्लाते नहीं देखा. उन्होंने कभी किसी का अपमान नहीं किया या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया. इसलिए उन्होंने सोचा कि नेचरवाइज सलमान को संभाला नहीं जा सकता, नहीं तो बिना वजह की परेशानियां होंगी.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:30 IST