Entertainment

सलमान खान की ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, चौथे दिन कमाए 9.75 करोड़

Last Updated:April 03, 2025, 09:45 IST

Sikandar Box Office Collection Day 4: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी और चार दिनों में ₹84.45 करोड़ की कमाई कर चुकी है. हालांकि, फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इसे…और पढ़ेंSikandar BO Day 4: हांफने लगी सलमान की 'सिकंदर', चौथे दिन कमा नहीं सकी 10 Cr

‘सिकंदर’ की कमाई रोज कम होती जा रही है.

हाइलाइट्स

सलमान की ‘सिकंदर’ चौथे दिन 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई.फिल्म ने चार दिनों में ₹84.45 करोड़ की कमाई की.चौथे दिन ‘सिकंदर’ की कमाई में 50% गिरावट आई.

नई दिल्ली. सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं. उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर भी काफी बज था. सलमान की ईद पर रिलीज हुई कई फिल्मों में लोगों का काफी प्यार मिला है. लेकिन, इस बार ये ‘सिंकदर’ के साथ वो लोगों के दिलों पर कब्जा करने में नाकामयाब लग रहे हैं. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. दर्शकों के लिए तरसी सलमान की फिल्म, चौथे दिन तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हांफने लगी.

सलमान खान की ‘सिकंदर’ को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 200 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म से लोगों को उम्मीदें थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा.’सिकंदर’ चौथे दिन तो 10 करोड़ भी कमा नहीं पाई.

किस दिन कितना किया कारोबारSacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 4 दिनों में भारत में ₹84.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई क्योंकि इसे ईद के जश्न का फायदा मिला और 29 करोड़ कमाए.हालांकि, ईद के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ, फिल्म ने तीसरे दिन 19.75 का बिजनेस किया. इसके बाद, चौथे दिन 50 प्रतिशत की और गिरावट देखी गई. फिल्म चौथे दिन 10 करोड़ भी नहीं का सकी. सलमान की फिल्म ने 9.75 करोड़ का करोबार किया.

Sikandar box office collection, Sikandar box office collection day 3, Salman Khan, Rashmika Mandanna, Salman Khan film down 32 percent on day 3, Sikandar total box office collection, Sikandar Flop, Sikandar shows cancelled in cinemas, Sikandar box office collection day 3 is only 19 Crore, सलमान खान, सिंकदर, सिंकदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3, रश्मिका मंदाना
सलमान खान के अलावा, फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक स्मिता पाटिल, काजल अग्रवाल और शर्मन जोशी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

चौथे दिन ‘सिकंदर’की ऑक्यूपेंसी‘सिकंदर’ के चौथे दिन 2 अप्रैल को हिंदी में ‘सिकंदर’ की कुल ऑक्यूपेंसी 12.08 प्रतिशत रही. सुबह के शो में दर्शकों की संख्या 5.29 प्रतिशत थी, जो दोपहर में बढ़कर 11.67 प्रतिशत हो गई. शाम के शो में और बढ़ोतरी हुई, यह दर 15.35 प्रतिशत तक पहुंच गई और रात के शो में थोड़ी वृद्धि देखी गई और 16.01 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

क्या है सिकंदर की कहानी‘गजनी’ फेम डायरेक्टर ए.आर मुरुगादोस की ‘सिकंदर’ एक शक्तिशाली व्यक्ति की कहानी है, जो न्याय की तलाश में है. उन्होंने खुद को तीन व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया, जिन्हें उनकी मरणासन्न पत्नी ने अपने अंग दान किए थे.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

April 03, 2025, 09:45 IST

homeentertainment

Sikandar BO Day 4: हांफने लगी सलमान की ‘सिकंदर’, चौथे दिन कमा नहीं सकी 10 Cr

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj