सलमान खान की वो ब्लॉकबस्टर, जिससे मालामाल हुए मेकर्स, भाईजान ने कमाए लाखों, शारदा सिन्हा को मिले सिर्फ ₹ 76
मुंबई. शारदा सिन्हा नई दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. वह ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं. वह हाल ही में 72 साल की हुई हैं. 1 अक्टूबर को उनका जन्मदिन था. शारदा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप सिंगर रही हैं. उन्होंने करियर के शुरुआत में भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने गाए. आखिरी बार उन्होंने वेब सीरीज ‘महारानी’ का सॉन्ग ‘निर्मोहिया’ गाया. इससे पहले उन्होंने ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ का ‘तार बिजली से पतले’ गाया था. किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 20 साल बाद गाना गाया था.
शारदा सिन्हा ने साल 1994 में आई ‘हम आपके हैं कौन’ में विदाई सॉन्ग ‘बाबुल’ गाया था, जिसे खूब पसंद किया गया. इससे पहले उन्होंने सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के सॉन्ग ‘कहे तोसे सजना’ गाया था. इस गाने को भी उस जमाने खूब पसंद किया गया. यह गाना सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माया गया था.
Sharda Sinha Health Update: वेंटिलेटर पर नहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं शारदा सिन्हा, बेटे ने वीडियो जारी दिया हेल्थ अपडेट
भाग्यश्री को ‘मैंने प्यार किया’ के लिए मिले 1 लाख रुपए
सूरज बड़जात्या ने इन दोनों ही फिल्मों को डायरेक्ट किया. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हम आपके हैं कौन’ 72 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया. जबकि ‘मैंने प्यार किया’ ने 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान को 30 हजार रुपए मिले थे. जबकि भाग्यश्री को 1 लाख रुपए.
शारदा सिन्हा को गाने के मिले 76 रुपए
वहीं, शारदा सिन्हा को इन दोनों ही फिल्मों में एक-एक गाना गाने का मौका मिला. नवभारत लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, शारदा को ‘कहे तोसे सजना’ के लिए 76 रुपए मिले थे. इसके बाद शारदा सिन्हा ने लंबे समय तक बॉलीवुड गाने नहीं गाए. उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर का ‘तार बिजली से पतले’ गाया.
Tags: Bhojpuri Singer, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 13:41 IST