‘सलमान उल्लू बनाता है, गारंटी देता हूं वो…’, जब मिथुन चक्रवर्ती ने भाईजान के लिए ऐसी बात, सुनाया रात 2 बजे का किस्सा
नई दिल्ली. सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक हैं. सलमान अपने एक्टिंग से सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने से कभी पीछे नहीं हटते. बॉलीवुड में ‘भाईजान’ के नाम से मशहूर सलमान को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. चर्चाएं हैं कि वह जल्द ‘सिंकदर’ के साथ फिल्म ‘द बुल’, ‘किक 2’ , और ‘सफर’ जैसी फिल्मों में नजर आ सकते हैं. सलमान खान पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और वह एक मात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनका स्टारडम लगातार फ्लॉप देने के बाद भी रत्तीभर कम नहीं हुआ.
सलमान खान का नाम कई बार उनके रिलेशनशिप के लिए उठता रहा, लेकिन उन्होंने कभी किसी से शादी नहीं की. निजी जिंदगी में अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाईजान की शादी को लेकर बॉलीवुड के ‘दादा’ यानी मिथुन चक्रवर्ती ने एक गारंटी वाली भविष्यवाणी की है. उन्होंने सलमान के साथ अपना एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है. चलिए आपको बताते हैं…
सिनेमा के बड़ा नाम मिथुन-सलमानमिथुन चक्रवर्ती भारतीय सिनेमा के एक बड़े नाम हैं. अपने दौर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. मिथुन दा का सलमान खान के साथ खास रिश्ता रहा है. हाल में ही मिथुन ने फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ की शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया है. इस दौरान उन्होंने सलमान को बहुत नटखट बताया और कहा कि सलमान उन्हें आधी रात में उठा दिया करते थे.
नॉटी हैं सलमान खानएक रियलिटी शो में पहुंचे मिथुन से शो के होस्ट आदित्य नारायण ने बड़ा रोचक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि जैकी श्रॉफ, सलमान खान, संजय दत्त और अक्षय कुमार में से उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किसने किया है? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘सलमान खान’. उन्होंने कहा, ‘सलमान काफी नटखट हैं और वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं. अगर हम दोनों साथ हैं, फिर वह एक मिनट भी शांत नहीं रहते. वह लगातार मुझे ढूंढ़ते रहते हैं, अगर मैं सो रहा हूं तो वह मुझे जगा देते हैं.
मिथुन ने बताया था कि वह जब भी सलमान से मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं.
जब मिथुन के बंद कमरे में घुस आए थे सलमानउन्होंने एक किस्सा भी सुनाया उन्होंने कहा कि हम सेंट पीटर्सबर्ग में फिल्म की शूटिंग पर पहुंचे थे. मैं कमरा अंदर से बंद कर सो रहा था और वह अंदर आ कर मुझे जगाने लगे. मुझे आज तक नहीं पता, वह रूम में अंदर कैसे आया. मिथुन दा ने आगे कहा कि मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि अंदर क्या हुआ, लेकिन जब मैंने आंखे खोली वह मेरे सामने खड़े होकर हंस रहे थे. तब मैंने उनसे पूछा था, ‘क्या आदमी है तू, आदमी क्या है यार’. वह बहुत बहुत जयादा नटखट हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने सलमान को लेकर दी गारंटीमिथुन चक्रवर्ती ने हालांकि, सलमान की तारीफ की थी और कहा था कि सलमान कभी शादी नहीं करेगा, लेकिन वो सबको डोज देता रहता है. वो सबको बेवकूफ बनाता रहता है. वो कहता रहता है कि देखो मैंने अभी शादी नहीं की है. लड़की सोचती है कि देखो इतना हेंडसम सुपरस्टार उससे शादी कर लेगा. लेकिन ये भाई नहीं करेगा. गारंटी देता हूं शादी नहीं करेगा.
सलमान, मिथुन के मानते हैं बड़े भाईएक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए मिथुन ने बताया कि सलमान खान उन्हें बड़े भाई की तरह सम्मान देते हैं और वे बहुत सारे राज़ साझा करते हैं. मिथुन ने कहा कि वह जब भी सलमान से मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं. उसी इंटरव्यू में मिथुन ने कहा कि लोग सलमान खान को गलत समझते हैं और उन्होंने उन्हें ‘बड़े दिल वाला आदमी’ बताया था.
Tags: Mithun Chakraborty, Salman khan
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:51 IST